प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही उनके शालीनता के साथ पेश आना जरूरी है। मेला में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। उनके मन में यूपी पुलिस की बेहतर छवि स्थापित होनी चाहिए। अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजयपाल शर्मा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन माघ मेला सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को सलाह दी। उन्होंने कहा कि मेला शुरू होने से पहले सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने बीट की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हो जाए। साथ ही आपसी तालमेल और सूचनाओं का आदान प्रदान करना भी जरूरी है। इस बार मेला में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में पहले से सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के साथ आचरण व व्यवहार उत्कृष्ट कोटि का रखेंगे। सभी पुल...