प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के बाद तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ माघ मेले का शुभारंभ हो जाएगा और माहभर का कल्पवास भी शुरू होगा। इस बार मेले की पूरी अवधि के दौरान सात सेक्टर में वंदे मातरम् की गूंज सुनाई देगी। जिसकी घोषणा उप्र के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में विजय दिवस समारोह में शामिल होने के दौरान की थी। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह राष्ट्र भक्ति का महामंत्र है और मेला की अवधि में पूरे देश से पंद्रह करोड़ श्रद्धालु यहां पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आएंगे। इसलिए सामूहिक गायन की व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...