जामताड़ा, जनवरी 1 -- माघ मेला में यात्रियों की सुविधा: विभूति सहित कई ट्रेनों का प्रयागराज और झूसी पर अस्थायी ठहराव जामताड़ा,प्रतिनिधि। माघ मेला के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ प्रमुख ट्रेनों को प्रयागराज और झूसी स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव देने की घोषणा की है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ आशीष कुमार सिंह ने दी। उन्होने बताया कि हावड़ा- प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (12333/12334) निर्धारित तिथियों पर झूसी स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी। यह ठहराव 01 जनवरी से 04 जनवरी, 12 जनवरी से 24 जनवरी, 29 जनवरी से 31 जनवरी, 01 फरवरी और 12 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक लागू रहेगा। साथ ही, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (12382) अपनी यात्रा के दौरान प्रयाग स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी। यह सुविधा 01 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक ...