प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला 2026 के लिए रेलवे ने इस बार महाकुम्भ की तर्ज पर ही तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकुम्भ की तरह रेलवे प्रशासन माघ मेला के दौरान ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। स्पेशल ट्रेनों के लिए भी मेमू रेक का ही ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होगा। ताकि इंजन की अदला बदली में लगने वाले समय की बचत हो सके। महाकुम्भ के दौरान भी रेलवे ने ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था। वही व्यवस्था माघ मेला 2026 में भी की जा रही है। मुख्य स्नान पर्व के दौरान ही ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। इस दौरान जिस रूट पर ज्यादा भीड़ होगी उसी दिशा में रेलवे बिना समय गंवाए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसके लिए तकरीबन दो दर्जन ट्रेनों के रेक रिजर्व में रखे जाएंगे। जरूरत के अनुसार यह रेक प्लेट...