प्रयागराज, नवम्बर 28 -- माघ मेला 2026 में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने व्यवस्थाओं को सख्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रमुख स्नान पर्वों पर रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने का प्रस्ताव लगभग तय माना जा रहा है। इस दौरान केवल आरक्षित या जनरल टिकट धारक यात्रियों को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश मिलेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म टिकट बंद होने से गैर-यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर नहीं आएगी और प्लेटफॉर्मों पर दबाव कम होगा। महाकुम्भ के दौरान भी ऐसी व्यवस्था की गई थी, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...