प्रयागराज, नवम्बर 28 -- माघ मेला में पहली बार प्रमुख स्नान पर्वों पर 275 शटल बसों का संचालन होगा जिससे श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा। इस बार माघ मेला में कुल 3800 बसों का संचालन किया जाएगा। शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक प्रभु नारायण सिंह ने सिविल लाइंस बस अड्डा और विद्या वाहिनी परिसर में बन रहे अस्थायी बस अड्डे का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति देखी। इससे पूर्व उन्होंने मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा व मेलाधिकारी माघ मेला ऋषिराज के साथ प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में माघ मेला 2026 रोडवेज बस मूवमेंट प्लान की समीक्षा बैठक की। माघ मेला में संचालित होने वालीं 3800 बसों में से 200 बसें आवश्यकतानुसार जनपद के भीतर...