प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज। माघ मेला-2026 के लिए शहर में मजदूरों की संख्या विगत वर्षों की तुलना में बढ़ाई जाएगी। इस बार माघ मेला के दौरान 500 अतिरिक्त सफाई मजदूर काम करते दिखाई पड़ेंगे। इससे पहले माघ मेला में नगर निगम 250 तक सफाई मजदूरों की तैनाती करता था। मेला में आने वाली संभावित भीड़ और दायरा बढ़ने की वजह से सफाई मजदूरों की संख्या दोगुनी करने की योजना बनाने की तैयारी की जा रही है। माघ मेला में तैनात किए जाने वाले मजदूरों को संगम के आसपास मोहल्ले और श्रद्धालुओं के आवागमन के रूट पर तैनात किया जाएगा। पूर्व की भांति इस बार माघ मेला के आसपास मोहल्ले और संगम के मार्गों पर तीन पाली में सफाई की योजना है। अतिरिक्त सफाई मजदूरों की संख्या दोगुनी करने के सवाल पर अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि इस साल माघ मेला का दायरा बढ़ाया गया है...