प्रयागराज, नवम्बर 20 -- अपर पुलिस महानिदेशक डॉ संजीव गुप्ता और मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को आई ट्रिपल सी सभागार में माघ मेला की तैयारी के मद्देनजर अंतर्जनपदीय व अंतर्राज्यीय यातायात प्रबंधन योजना की रूपरेखा तैयार की गई। वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से आसपास के जिलों व मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। माघ मेला में 15 जनवरी मकर संक्रांति और 18 जनवरी मौनी अमावस्या के बीच सिर्फ तीन दिन का अंतर हैं। इस वजह से मकर संक्रांति को आने वाले स्नानार्थियों की भीड़ के मौनी अमावस्या तक रुकने की संभावना है। अत्यधिक भीड़ व वाहनों के दबाव की संभावना को देखते हुए सीमावर्ती जिलों से दो तरह के डायवर्जन प्लान लागू किए जाएंगे। पहला स्नान पर्व और दूसरा सामान्य स...