प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला के दौरान पूर्वांचल के श्रद्धालुओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे चौरीचौरा एक्सप्रेस का क्लोन चलाएगी। झूंसी से वाराणसी होकर गोरखपुर तक दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। बुधवार को रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया। गोरखपुर से झूंसी के लिए ट्रेन नंबर 05002 का संचालन रात साढ़े नौ बजे होगा और यह ट्रेन सुबह छह बजे झूंसी आएगी। यह एक, तीन, 13, 15, 16, 18, 21, 23, 30 जनवरी, एक, 13 एवं 15 फरवरी 2026 को तथा झूंसी से 05001 का संचालन दो, 04, 14, 16, 17, 19, 22, 24, 31 जनवरी, दो, 14 एवं 16 फरवरी 2026 को किया जाएगा। दूसरी क्लोन 05004 का संचालन दो, 14, 17, 22, 31 जनवरी एवं 14 फरवरी को तथा झूंसी से 05003 का संचालन तीन, 15, 18, 23 जनवरी, एक एवं 15 फरवरी को होगा। इसका समय गोरखपुर से रात साढ़े नौ बजे होगी...