प्रयागराज, जनवरी 16 -- प्रयागराज। माघ मेला में गुरुवार की रात बैरिकेड्स हटाकर एक तथाकथित किसान नेता का काफिला घुसने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में आधा दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला दिख रहा है। कुछ गाड़ियों पर किसान नेता का स्टीकर भी लगे हैं। नेता के समर्थक जबरदस्ती ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम के रोकने के बावजूद खुद ही बैरिकेड्स को हटाकर कर वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश करते दिख रहे हैं। जबकि, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान पर्व के मद्देनजर इस समय मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियों की पुष्टि नहीं करता है। बैरिकेड्स पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उधर, मेला पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की ज...