प्रयागराज, जनवरी 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला में श्रद्धालुओं की मोबाइल व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का कीडगंज पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 22 मोबाइल, तीन आईफोन, एक आईपैड व 1690 रुपये बरामद किया। उनके पास से वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई। कीडगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं से चोरी की वारदातों की लगातार शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने गिरोह के अजय कुमार पटेल निवासी बरदहा करछना, आकाश कुमार पटेल निवासी देवरिया घूरपुर, बाबू डिमर निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश और साहिल मौर्या व राहुल मोंगिया निवासी रख्सा झांसी को सोमवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि माघ मेला के पार्किंग में गाड़ियों के शीशे तोड़कर और मेला में आने...