प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला शुरू होने से पहले सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं। एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश और एडीजी अग्निशमन पद्मजा चौहान ने अधीनस्थों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम रखने का निर्देश दिया। एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने प्रमुख घाटों, आवागमन मार्गों, कंट्रोल रूम व मेला क्षेत्र के व्यवस्थापन का का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बाद मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने की संभावना है। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व सुगम यातायात में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। इसके बाद एडीजी ने सभागार में विभागीय अधिकारियों से बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जो...