प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने मंगलवार को माघ मेला क्षेत्र में चल रहे विद्युत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में क्यूआर कोड स्कैन की व्यवस्था का भी जायजा लिया और स्वयं मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर उसकी कार्यप्रणाली की जांच की। अध्यक्ष ने मेला क्षेत्र के कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां से बिजली आपूर्ति की निगरानी व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि माघ मेला के दौरान किसी भी दशा में शॉर्ट सर्किट की दुर्घटना न होने पाए। इसके लिए सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए और नियमित रूप से उपकरणों की जांच सुनिश्चित की जाए। डॉ. गोयल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह...