प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- अलोपीबाग स्थित आश्रम में आयोजित नौ दिवसीय आराधना महोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ। अंतिम दिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि अब अगले महीने से आयोजित होने जा रहे माघ मेले में एक और आराधना महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सनातन वैदिक धर्म की विभिन्न मान्यताओं व परंपराओं के संत-महात्मा एकत्रित होंगे। शिष्यों को गुरु प्रसाद और गंगाजल प्राप्त होगा। सभी पुण्य आत्माएं मेले में पहुंचकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करें। आश्रम परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का समापन करते हुए कथा व्यास श्रवणानंद ने भक्त श्रवण की कथा, कृष्ण भगवान की रासलीला का आध्यात्मिक महत्व बताया। इस दौरान स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने स्वामी विश्वदेवानंद, ओम नारायण त्रिपाठी, डॉ. शिवार्चन उपाध्याय, डॉ. शंभूनाथ त्रिपाठ...