प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम यातायात के साथ ही भीड़ नियंत्रित और आपातकालीन स्थिति पर त्वरित एक्शन के लिए दस योजनाएं बनाई गई हैं। संगम नोज व मेला क्षेत्र से लेकर शहर के आसपास मुख्य स्थानों पर इन दस योजनाओं पर आपात स्थिति में तत्काल काम किया जाएगा। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने मेला क्षेत्र में स्थित तीर्थराज सभागार में इन दस योजनाओं पर दिशा निर्देश जारी किया। साथ ही दस योजनाओं पर पूर्वाभ्यास करने का भी निर्देश दिया। प्रवेश मार्गों व घाटों पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग कर अतिक्रमण व अव्यवस्था को रोकने, श्रद्धालुओं को घाटों पर रुकने अथवा सोने से रोकने और जरूरत पड़ने पर उन्हें निर्धारित विश्राम स्थलों व शिविरों की ओर भेजने का भी निर्देश दिया। अपर पुल...