प्रयागराज, जनवरी 5 -- प्रयागराज। माघ मेला के सेक्टर तीन (दारागंज गल्ला मंडी से परेड की तरफ जाने वाली रोड पर बाएं ओर 100 मीटर) पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विद्या कुंभ प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन आज कमिश्नर सौम्या अग्रवाल करेंगी। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा पांच तक की नि:शुल्क शिक्षा, भोजन, पुस्तकें वगैरह दी जाएगी। इन स्कूलों में मुख्य रूप से माघ मेला में काम करने आए श्रमिकों और स्वच्छताकर्मियों के बच्चों को ही शिक्षा दी जाती है। महाकुम्भ में भी मेला क्षेत्र में कई स्कूल खोले गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...