प्रयागराज, नवम्बर 22 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गंगा पूजन, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन के साथ ही माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मेले की अब तक की तैयारियों को देखा। अफसरों के साथ प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बैठक के बाद सीएम ने पत्रकारों को दी जानकारी में अनुमान जताया कि इस बार पूरे मेले के दौरान 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। जिसमें एक महीने के तप के कल्पवास का संकल्प लेकर आने वाले 20 से 25 लाख कल्पवासी भी शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि महाकुम्भ 2025 के व्यापक प्रचार-प्रसार के बाद इस बार माघ मेला में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। जो पूरे डेढ़ महीने की अवधि में यहां आएंगे। मेला क्षेत्र लगभग 800 हेक्टेयर में बसाया जा रहा है, जिसमें सात सेक्टर होंगे और सात पांटून पुलों का निर्माण लोक निर्माण विभाग करा रहा...