प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- सांस्कृतिक संस्था 'आगाज' की बैठक शनिवार को लूकरगंज स्थित पूनम अपार्टमेंट में आयोजित की गई। संस्था की ओर से माघ मेला में आयोजित होने सेवा कार्य पर चर्चा की गई। सचिव सुदीपा मित्रा ने कहा कि मकर संक्रांति से लेकर बसंत पंचमी तक मेला क्षेत्र में अन्न क्षेत्र संचालित किया जाएगा। साथ ही जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए जाएंगे और लावारिस शवों का अंतिम संस्कार भी किया जाएगा। उपाध्यक्ष डॉ. रमा मॉन्ट्रोज ने संस्था के विस्तार के लिए नए सदस्य बनाए जाने का सुझाव दिया। अध्यक्षता डॉ. वीके मिश्र ने किया। कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार बनर्जी, सीमा विश्वास, कावेरी मुस्तफी, आनंदिता, नूपुर दास, सुचित्रा राहा, मनीष शर्मा, अर्चना चौधरी, दोलोन चक्रवर्ती व शुभोजीत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...