लखनऊ, जनवरी 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता माघ मेला भर प्रयागराज में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। संस्कृति मंत्री मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा कला एवं साहित्य जगत से जुड़े अतिविशिष्ट व ख्यातिलब्ध कलाकारों के चयन और मानदेय निर्धारण की प्रक्रिया के तहत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इनमें शास्त्रीय संगीत (ध्रुपद, खयाल), वाद्य संगीत (सितार, सरोद, बांसुरी, पञ्चनाद, वाद्यवृंद), शास्त्रीय नृत्य एवं नृत्य-नाटिका (कथक, ओडिसी), लोकनृत्य (ढेढिया, करमा, मयूर, फरुवाही, अवध लोकनृत्य, फूलों की होली, पाई डण्डा), भजन, कबीर वाणी, सुंदरकांड, शंख वादन, शास्त्रीय / उप-शास्त्रीय गायन, भजन एवं देशभक्ति प्रस्तुतियां होंगी। कलाकारों में लोकगायिका मालिनी अवस्थी, शास्त्रीय गायिका ममता जोशी, मैहर घराने की परंपरा से जुड़ा मैहर बैंड, भजन सम्...