चंदौली, जनवरी 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे प्रशासन प्रयागराज में माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर सात जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर करेगा। इसमें अधिकांश ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर रवाना होगी। इससे दूर दराज के यात्रियों को स्नान ध्यान करने में सहूलियत होगी। जयनगर से 01 से 04, 12 से 24 एवं 29 से 31 जनवरी, 01 तथा 12 से 15 फरवरी खुलने वाली जयनगर-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 से 04, 12 से 24 एवं 29 से 31 जनवरी, 01 तथा 12 से 15 फरवरी को खुलने वाली लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर होगा। सीतामढ़ी से 01 से 05, 13 से 25, 30, 31 जनवरी, 01, 02 एवं 13 से 1...