प्रयागराज, नवम्बर 27 -- माघ मेला की तैयारी में लगे विभाग गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से घटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यमुना का जलस्तर कम से कम एक मीटर कम हो तो मेला की तैयारी कुछ गति पकड़े। दोनों का जलस्तर धीमी गति से कम भी हो रहा है, लेकिन गंगा में बैराजों से छोड़े जा रहे पानी से मुश्किलर कम नहीं हो रही है। हरिद्वार बैराज से गंगा में डिस्चार्ज बढ़ा दिया गया। बैराज से बुधवार को 11,110 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जबकि सोमवार को इसी बैराज से 5,672 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। हरिद्वार से छोड़ा गया बढ़ा पानी नरौरा, कानपुर बैराज होकर प्रयागराज पहुंचेगा तो यहां गंगा मेला की तैयारी में मुश्किल खड़ा कर सकती हैं। बता दें कि कानपुर बैराज से भी गंगा में लगातार तीसरे दिन 17,943 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बैराजों से छोड़ा जा रहा पानी अगले कुछ दिनों तक प्रयाग...