प्रयागराज, नवम्बर 22 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने भी मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप माघ मेले का आयोजन पूरी भव्यता के साथ होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने जो डेडलाइन तय की है, उसमें सभी प्रमुख काम हो जाएं। इसके लिए अफसर रोज की चेक लिस्ट तैयार करें और हर दिन के लक्ष्य भी बनाएं जिससे डेडलाइन को हासिल करने में आसानी होगी। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बढ़े हुए जलस्तर की समस्या को प्रमुख सचिव गृह को बताया। उन्होंने कहा कि अगर नहरों में पानी छोड़ा जाए तो यहां जलस्तर कम होगा। इसके लिए उन्होंने शासन को पत्र भेजकर अनुरोध भी किया है। जिस पर प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि इस पर सभी जगह बात हो चुकी है। 27 नवंबर से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा...