आरा, दिसम्बर 27 -- आरा, निज प्रतिनिधि । महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान भोजपुर की ओर से जिला सत्संग भवन महाराजा हाता में सत्संग आयोजित किया गया। मंच संचालन श्रीकृष्णा प्रसाद ने किया। पटना पश्चिमी मंत्री उमेश कुमार ने कहा कि आश्रम से जो भी सेवा प्रकल्प समय-समय पर चलाये जाते हैं, वे हम सभी के कल्याण के लिए हैं। बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री ने कहा कि भक्ति का पूर्ण योग का नाम विहंगम योग है। प्रयागराज के पावन माघ मेला क्षेत्र में 23 जनवरी से 27 जनवरी को देश-विदेश से हजारों की संख्या में शिष्य अनुयायी अध्यात्म प्रेमी भाग लेंगे। भोजपुर जिले के अनुयाई शिष्यों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सचिव विजय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, राजवंश सिंह, डॉ अंशु सिंह...