प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- माघ मेला क्षेत्र में बुधवार शाम से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई, जिससे संगम सहित अधिकांश इलाके रोशन हो उठे। विभाग के मुताबिक, कुछ कार्य शेष हैं, जिन्हें 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। मेले में 25 अस्थायी सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें 19 तैयार हो चुके हैं। 47 किमी में से अब तक 38 किमी 11 केवी लाइन बिछाई गई है। 25 हजार लाइटों के मुकाबले 16 हजार ही लग पाई हैं। अधिशासी अभियंता अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पांच आरएमयू लगने से किसी भी खराबी पर 3-4 सेकंड में बिजली बहाल हो जाएगी। कार्य तेजी से निपटाने के लिए रात में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...