भागलपुर, दिसम्बर 24 -- भागलपुर। माघ मेला के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। 2 जनवरी से 47 दिन तक भागलपुर के नवगछिया होकर दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनों को सूबेदारगंज में ठहराव दिया गया है। माघ मेला चलने तक ये अस्थाई व्यवस्था लागू रहेगी। आनंद विहार से नवगछिया होकर कामाख्या के बीच चलने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, आनंद विहार से जोगबनी तक चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस माघ मेला चलने तक सूबेदारगंज में रुकेगी। इसी के साथ ब्रह्मपुत्र मेल व भागलपुर-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के भी प्लेटफार्म बदले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...