प्रयागराज, जनवरी 14 -- झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर चार स्थित शिविर में बुधवार शाम आग लगने से खलबली मच गई। आग की उठती लपटों की चपेट में आकर छह टेंट जलकर नष्ट हो गए। हादसे में 20 हजार रुपये नकदी समेत कल्पवासियों की गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड ने तत्काल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। अग्निशमन विभाग ने दीये से आग लगने की आशंका व्यक्त की है। मकर संक्रांति से पहले लगातार दो दिन शिविरों में आग लगने से हड़कंप मचा है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सेक्टर पांच काली सड़क (उत्तरी पटरी) पर श्रीराम एवं मानस प्रचार संघ (श्री नामायन धाम) शिविर के दो टेंट में आग लगी थी। वहीं, बुधवार शाम लगभग छह बजे सेक्टर चार स्थित बड़े-छोटे ब्रह्म महाराज आश्रम के शिविर के दो टेंट में आग लग गई। आग की उठती लपटों औ...