मिर्जापुर, जनवरी 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता माघ मेला के दौरान संगम स्नान कर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को यातायात की समस्या नहीं होगी। रोडवेज प्रशासन ने प्रयागराज माघ मेला के लिए 62 बसों का संचालन शुरु कर दिया है। इनमें 40 बसों का संचालन विंध्याचल स्थित रोडवेज परिसर से किया जा रहा है। इससे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं 22 बसें अन्य मार्गों पर संचालित की जाएगी। संगम के तट पर शनिवार पौष पूर्णिमा से शुरु हुए माघ मेले के दौरान संगम स्नान करने वाले जिले के श्रद्धालुओं को आने-जाने की दिक्कत नहीं होगी। रोडवेज प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज मार्ग पर पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन शुरु करा दिया है। मौसम खराब होने के बावजूद रोडवे...