प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- माघ मेला के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज एवं छिवकी स्टेशनों पर पार्किंग बंद रहेगी। मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में संचालित पार्किंग 17 फरवरी तक बंद रहेगी। वहीं, सिविल लाइंस साइड में संचालित बाइक व कार का पार्किंग स्टैंड दो से पांच जनवरी, 13 से 26 जनवरी, 31 जनवरी से तीन फरवरी और 14 से 17 फरवरी तक तक बंद रहेगा। वहीं, सूबेदारगंज स्टेशन के राजरूपपुर साइड में संचालित पार्किंग स्टैंड 17 फरवरी तक बंद रहेगा। दूसरी ओर सूबेदारगंज स्टेशन के सुलेमसराय साइड में संचालित पार्किंग स्टैंड दो से पांच जनवरी, 13 से 26 जनवरी, 31 जनवरी से तीन फरवरी और 14से 17 फरवरी तक तक बंद रहेगा। इसी तरह छिवकी स्टेशन में संचालित दोनों पार्किंग स्टैंड 17 फरवरी...