प्रयागराज, जनवरी 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता माघ मेला में लगातार तीन दिन से आग लगने की घटनाएं हो रही है। वहीं, गुरुवार की देर रात आग लगने की घटना से एक युवक की मौत होने से खलबली मची है। कल्पवासी परिवार के साथ युवक टेंट में सो रहा था। आग से बुरी तर झुलसे युवक को आनन फानन में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। माघ मेला के सेक्टर पांच अन्नपूर्णा मार्ग स्थित एक शिविर के टेंट में गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। धुआं एवं आग की लपटें देखकर अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू किया। लेकिन, तब तक टेंट पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। वहीं टेंट के अंदर सो रहा 25 वर्षीय मानस मिश्रा निवासी झूंसी गंभीर रूप से झुलस गया। मेला पुलिस...