पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- माघ महीने में शारदा नदी के तट पर लगने वाले माघ मेले को लेकर एसडीएम ने संत महात्माओं के साथ बैठक की। इस दौरान साफ सफाई और प्रकाश के अलावा यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की गई। एसडीएम ने मेले की सभी व्यवस्थाएं पूरी कराने का आश्वासन दिया। शारदा नदी के धनाराघाट पर माघ महीने में साधू संत राम नगरिया बसाते हैं। दूर दराज से आने वाले संत अस्थाई झोपड़ी डालकर स्नान और भजन ध्यान में लीन रहते हैं। अमावस्या और पूर्णमासी को धनाराघट पर विशाल मेला लगता है। पूस महीना समापन की ओर है। संत महात्माओं ने रामनगरिया बसाने की तैयारी कर ली हैं। हाल ही में महंत राघवदास सहित कई संतों ने मेले में व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम से मुलाकत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...