प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। माघ मेला-2026 की तैयारी में गंगा का बढ़ा जलस्तर मुश्किल खड़ी कर रहा है। बाढ़ के बाद संगम क्षेत्र में खाली हुए कछार में मेले की तैयारी तेज हो गई है, लेकिन मेला का लगभग एक चौथाई हिस्से में अभी भी गंगा का प्रवाह है। बैराजों से भी गंगा में सामान्य से अधिक पानी डिस्चार्ज होने से समस्या बढ़ी है। एक अनुमान के अनुसार कानपुर बैराज से कम से कम 10 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज कम हो तो माघ मेला के लिए पूरी जमीन मिल सके। कानपुर बैराज से लगभग 20 हजार क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है। बैराज से शनिवार को 19906 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी प्रकार नरौरा बैराज से 9902 क्यूसेक और हरिद्वार से 14919 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया। अब प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से डिस्चार्ज आधा से भी कम करने के लिए शासन को पत्र भेजा ग...