प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पौष पूर्णिमा के साथ तीन जनवरी से माघ मेला की शुरुआत होगी। पहले दिन स्नानार्थियों की अत्यधिक भीड़ की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुगम यातायात के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू किया है। वहीं मेला क्षेत्र और संगम नोज तक आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है। पांटून पुलों पर आवागमन की एकल मार्ग की व्यवस्था की गई है। आज यानी शुक्रवार शाम आठ बजे से मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन हो जाएगा। सिर्फ एंबुलेंस और आपातकालीन वाहन को छूट रहेगी। परेड से झूंसी की तरफ जाने के लिए श्रद्धालु पांटून पुल संख्या तीन, पांच व सात का प्रयोग करेंगे। झूंसी से परेड की तरफ आने के लिए पांटून पुल संख्या चार व छह का इस्तेमाल करेंगे। विपरीत दिशा में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। पांटून पुल संख्या एक व दो को रिजर...