प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- माघ मेला क्षेत्र में जमीन का विवाद सुलझने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने रविवार को संगम क्षेत्र भूमि पूजन किया। जगदीश रैंप पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए भूमि पूजन में प्रयागवाल सभा के लगभग सभी लोग मौजूद रहे। तीर्थ पुरोहितों ने माघ मेला के सकुशल संपन्न होने की कामना की। प्रयागवाल सभा के निमंत्रण पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारी दयानंद प्रसाद और विवेक शुक्ल भी भूमि पूजन में मौजूद रहे। पूजा के बाद तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेला प्रशासन के अधिकारियों को जमीन विवाद सुलझाने के लिए धन्यवाद दिया। तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडेय ने बताया कि प्रयागवाल समाज कल्पवासियों के लिए न केवल एक धार्मिक पंडित का काम करता है, बल्कि एक परिवार का रूप है। राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि सोमवार से मेला प्रशासन तीर्थ पु...