प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- माघ मेला-2026 के लिए खाकचौक व्यवस्था समिति के संतों को मनाने का प्रयास प्रशासन ने बुधवार को पूरे दिन किया, लेकिन संत अपनी मांग पर अड़े रहे और मेला क्षेत्र में शिविर न लगाने का निर्णय लिया। संतों ने स्पष्ट किया कि उनका धरना खत्म हो चुका है, लेकिन खाकचौक बसेगा तो एक साथ। ऐसा नहीं हुआ तो किसी से कोई बात नहीं की जाएगी। प्रशासन को जिसे जहां बसाना हो, उसे वहां बसाए, खाकचौक के संत शुक्रवार को हाईकोर्ट से ही मार्गदर्शन लेंगे। मेला क्षेत्र में दलदल और कटान के कारण इस बार खाकचौक व्यवस्था समिति की जमीन बहुत प्रभावित है। मेला प्राधिकरण ने 200 बीघा जमीन तो आवंटित कर दी है, लेकिन संतों ने 100 बीघा जमीन और मांगी है। इस पर प्रशासन मेला के दूसरे छोर पर जमीन देने की बात कह रहा है। खाकचौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगद्गुरु संतो...