प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता माघ मेला के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति एवं तृतीय स्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल, सुरक्षित एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से रिज़र्व पुलिस लाइन माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न जिलों और माघ मेला ड्यूटी में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा अंतर-विभागीय समन्वय को अत्यंत आवश्यक बताते हुए स्वच्छता व्यवस्था, सीवरेज अथवा जलभराव की स्थिति का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था एवं साइनेज की कमी तत्काल दूर कराने तथा नदी के जलस्तर में हो रहे उतार-चढ़ाव के अनुरूप घाटों एवं मार्गों पर आ...