प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज। संगम की पुण्य धारा में डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का आना जारी है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित और यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) की ओर से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित टेंट कॉलोनी बसाई गई है। निगम की ओर से अरैल सेक्टर सात में त्रिवेणी पुष्प से पहले टेंट कॉलोनी बनाई गई है जिसमें कुल 50 अत्याधुनिक कॉटेज बनाए गए हैं। इनकी ऑनलाइन बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट से की जा सकती है। टेंट कॉलोनी को तीन श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें 15 हजार रुपये किराए वाला प्रीमियम, 11 हजार 500 रुपये का लग्जरी और 7500 रुपये का डीलक्स कॉटेज है। यहां कुल 12 प्रीमियम, 8 लग्जरी और 30 डीलक्स टेंट बने हैं। जिनमें ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए सा...