भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवददाता। प्रयागराज में लग रहे भव्य माघ मेला में जिला जेल में निर्मित आकर्षक कालीनें शोभा बढ़ाएंगी। गुरुवार को जेल में निर्मित कालीन लदे वाहन को डीएम शैलेश कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कालीन की बुनाई करने वाले कैदियों के चेहरे पर खास ही उत्साह देखने को मिला। प्रयागराज गंगा तट पर भव्य माघ मेला का आयोाजन होगा। इसमें बंदियों द्वारा निर्मित आकर्षक कालीनों को शामिल किया जाएगा। इस दौरान डीएम ने कारागार के हुनरमंद बंदियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न आकर्षक डिज़ाइन एवं उत्कृष्ट बुनाई वाले कालीनों का अवलोकन किया। उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि यह पहल बंदियों के कौशल विकास, आत्मनिर्भरता तथा पुनर्वास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। कारागार अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 113 कालीन, विभिन्न साइ...