वाराणसी, दिसम्बर 17 -- वाराणसी। माघ मेले को लेकर परिवहन निगम (वाराणसी रीजन) ने तैयारी शुरू कर दी है। मेले के दौरान तीन जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयागराज के लिए 340 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। ये बसें कैंट, काशी, वाराणसी (ग्रामीण), चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र और विंध्यनगर डिपो से झूंसी तक जाएंगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वाराणसी ग्रामीण और कैंट) विजय श्रीवास्तव को मेला अधिकारी बनाया गया है। वहीं, बसों के सुचारु संचालन के लिए कैंट बस स्टेशन पर कंट्रोल रूम भी खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...