वाराणसी, दिसम्बर 27 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। माघ मेला करीब आ रहा है। लिहाजा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चाक-चौबंद तैयारियां की जा रही हैं। मेले के दौरान रिंग रेल और विशेष गाड़ियां चलेंगी ही, कैंट स्टेशन पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनेगा और अतिरिक्त टिकट काउंटर खुलेंगे। एम-यूटीएस सेवा भी शुरू होगी। वहीं, रोडवेज की 25 बसें प्रयागराज जाएंगी, जो मेला क्षेत्र में शटल बसों की तर्ज पर संचालित होगी। माघ मेला में एक जनवरी से चलने वाली रिंग रेल प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, भदोही, जौनपुर, अकबरपुर (अम्बेडकर नगर), अयोध्या धाम, सुलतानपुर होते हुए बिहार के छपरा, सीवान, थावे, कई जनपदों को जोड़ेगी। विशेष गाड़ियों का परिचालन झूंसी (प्रयागराज) से वाराणसी होकर गोरखपुर और अन्य जिलों के लिए होगा। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कैंट, बनारस, वार...