प्रयागराज, नवम्बर 29 -- माघ मेला में इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था और सख्त होने जा रही है। अनुमान है कि करीब 15 करोड़ श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचेंगे, जिनमें बड़ी संख्या रेलवे मार्ग से आएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इस बार दो अस्थायी थाने और सात पुलिस चौकियां स्थापित करेगी। एक थाना प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड और दूसरा झूंसी स्टेशन पर बनाया जाएगा। इनकी कमान इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी संभालेंगे। वहीं पुलिस चौकियां फूलपुर, लालगोपालगंज, मांडा, सूबेदारगंज, भरवारी, सिराथू और प्रयागराज संगम स्टेशन पर स्थापित होंगी। माघ मेला शुरू होने से पहले दो हजार अतिरिक्त जीआरपी जवान और अधिकारी प्रयागराज में तैनात हो जाएंगे। निर्माण कार्य टेंडर जारी होने के बाद शुरू होगा। जीआरपी एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जगह मिलने के...