प्रयागराज, नवम्बर 27 -- माघ मेला-2026 में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव स्टेशनों में अस्थायी विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था एक जनवरी 2026 से 17 फरवरी 2026 तक विभिन्न ट्रेनों पर अलग-अलग अवधि के लिए लागू रहेगी। रेलवे के अनुसार ग्वालियर-प्रयागराज एक्सप्रेस (11801/11802) का फतेहपुर तक विस्तार किया गया है। इसी अवधि में इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस (11273/11274) को चुनार तक बढ़ाया गया है। वहीं पं. दीन दयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज मेमू (63237/63238 तथा 64595/64596) को भी फतेहपुर तक विस्तारित किया गया है। साथ ही कानपुर सेंट्रल से चलने वाली कई मेमू सेवाएं, जैसे कानपुर सेंट्रल-सूबेदारगंज, कानपुर सेंट्रल-चुनार, सूबेदारगंज-कानपुर सेंट्रल आदि के ठहराव बढ़ाकर प्रयागराज...