आजमगढ़, जनवरी 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। माघ माह में धूप की तल्खी फागुन जैसी है। दिन में धूप की तल्खी इतनी ज्यादा है कि गर्म कमड़े पहनकर बैठना मुश्किल हो रहा है। वहीं, कड़ी धूप में बर्फीली हवा भी असर दिखा रही है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार से फिर बादलों के आसार बन रहे हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही मौसम सर्द हो गया था। हाड़कंपाती ठंड से लोग बेहाल थे। करीब एक पखवारा बाद राहत मिली। बीते सप्ताह हुई बारिश ने फिर से गलन बढ़ा दी। कभी धूप तो कभी आसमान में बादलों के डेरा जमाने से गर्म-सर्द का मौसम बरकरार है। चार दिन से दिन में चटख धूप निकल रही है। मंगलवार को धूप की तल्खी से घरों की छतों, मैदानों और पार्कों में बैठकर धूप का आनंद लेने वालों को कुछ देर बाद ही लौटना पड़ ...