नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- माघ मास साल 2026 में 3 जनवरी से शुरू होगा। पौष पूर्णिमा के बाद अगले दिन से माघ मास का स्नान होगा। पूर्णिमा के अगले दिन से शिवरात्रि तक माघ मास माना जाता है। माघ माह में प्रयागराज में माघ मेला लगता है, पौष पूर्णिमा के अगले दिन से माघ मेले का पहला स्नान होता है।इस साल माघ मेले का पहला स्नान 3 जनवरी को होगा। अगर आप भी माघ मेले में स्नान करने जा हे हैं, तो आपको इन नियमों के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।माघ मेले के नियम चाहें आप माघ मेले का स्नान करने प्रयाग, पुष्कर और कुरुक्षेत्र जाएं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको माघ-सनान करना हो तो प्रातःकाल ही स्नान करना चाहिए। माघ मास में प्रातः सूर्योदय से पहले स्नान करने से बड़ा से बड़ा पाप दूर हो जाता है। ब्रह्मचारी, गृहस्थ, वानप्रस्थ, संन्यासी ओर बालक, वृद्ध, स्त...