बरेली, फरवरी 13 -- मीरगंज, संवाददाता। माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार को रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दूध, फल, प्रसाद आदि रामगंगा नदी में अर्पित किया। बुधवार सुबह से ही गोरा लोकनाथपुर में रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। गोरा लोकनाथपुर के मोहित सक्सेना ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने रामगंगा में स्नान किया। कपूरपुर एवं बाबा कैलाश गिरि घाट पर बने पुल के पास मीरगंज के गांवों के श्रद्धालुओं ने रामगंगा में स्नान किया। विलायतगंज के रामपाल वर्मा ने बताया मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहीं। रास्ता जाम हो गया था। भोलापुर घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी फतेहगंज पश्चिमी। माघ पूर्णिमा पर रामगंगा के भोलापुर घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। माघ पूर्णिमा और महाकु...