लखनऊ, फरवरी 12 -- मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ से सबक लिया यूपी पुलिस ने -ब्लिड बैक बेटर तकनीक का इस्तेमाल किया -डीजीपी ने सभी इकाईयों की मेहनत को सराहा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी पुलिस ने मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ से सबक लेते हुए पहले से बेहतर इंतजाम माघ पूर्णिमा पर किए। इसका असर भी बुधवार को दिखा और शाम चार बजे तक एक करोड़ 84 लाख लोगों ने सकुशल स्नान कर लिया। इस सफलता के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी इकाइयों की मेहनत की सराहना की। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि बुधवार को महाकुम्भ-2025 का पांचवां स्नान था। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ से सबक लेकर ब्लिक बैक बेटर की तकनीक का इस्तेमाल कर पहले से बेहतर व्यवस्था की। इस तकनीक के तहत कम्युनिटी फीडबैक के लिए वहां तैनात अफसरों व श्रद्धालुओं की परेशानियों को पता किया। इसके बाद ही बेहतर प्रबन्धन ...