मिर्जापुर, फरवरी 13 -- विंध्याचल,हिन्दुस्तान संवाद। माघ पूर्णिमा पर विंध्याधाम के गंगा घाटों पर अपार भी र्भीड़ रही। स्नान के बाद मां विंध्यावासिनी के दरबार में मत्थाटेक कर आशीर्वाद लिया। अनुमान के अनुसार प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर विंध्याचल में स्नान व मातारानी के पूर्णिमा दर्शन के लिए लगभग दस लाख श्रद्धालु पहुंचे। विंध्याचल की गलियों में तिल रखने के लिए जगह नहीं थी। जिले ही नहीं मंडल के आलाधिकारी मंडलायुक्त,डीआईजी विंध्याचल में मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे। अचानक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने से विंध्याचल ही नहीं,विंध्याचल तक पहुंचने के सभी रास्तों पर सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। इससे पहले पूर्णिमा की मध्य रात्रि से ही विंध्याचल के दीवान घाट, पक्के घाट कच्चा घाट व अन्य घाटों पर श्रद्धा...