बिहारशरीफ, फरवरी 8 -- माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान से मिलता है पुण्य लाभ जानिए शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व पावापुरी, निज संवाददाता। माघ मास की पूर्णिमा इस वर्ष 12 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है। इसे माघी पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य और व्रत करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है। आचार्य पप्पू पांडेय के अनुसार, शास्त्रों में वर्णित है कि माघ पूर्णिमा के दिन गंगा, यमुना या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन किए गए दान का सहस्त्र गुना फल मिलता है। गंगा स्नान का महत्व: माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। प्रातः काल पवित्र नदियों में स्नान...