नवादा, फरवरी 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार को माघ पूर्णिमा है। इस अवसर पर पवित्र स्नान करने विभिन्न गंगाघाटों के लिए रवानगी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ केजी रेलखंड की ट्रेनों पर उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पटना, बाढ़, बड़हिया, बेगूसराय आदि स्थानों के लिए रवाना होते दिखे। इसके साथ ही पूर्णिमा पर महाकुम्भ स्नान के लिए भी प्रयागराज रवाना हुए। इसे लेकर ट्रेनों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक नवादा स्टेशन पर ट्रेनों पर सवार होने के लिए यात्रियों में अफरातफरी मची रही। वहीं हमसफर एक्सप्रेस की सभी बोगियों की गेट अंदर से बंद रहने के कारण यात्रियों ने हंगामा किया। माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर घर-घर से पावन तीर्थ स्थल पर जाने की होड़ लगी है। ट्रेनों में सीट नहीं मिलने पर लोग जैस...