पूर्णिया, जनवरी 29 -- केनगर, एक संवाददाता। माघ चतुर्दशी व्रत यानी नरक निवारण पर्व को लेकर मंगलवार को केनगर प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से दो पहर तक मंदिरों में भीड़ लगी रही। भक्तों द्वारा जलाभिषेक का खास नजारा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर,पोठिया रामपुर पंचायत के प्रसादपुर गांव स्थित अघोरनाथ शिव मंदिर, चम्पानगर के ठाकुरबाडी स्थित शिव मंदिर, अवधेश नाथ शिव मंदिर, विश्राम घाट चम्पानगर स्थित बलराम कृष्ण शिव मंदिर, रामनगर गांव स्थित प्राचीन चितेश्वर शिव मंदिर आदि में दिखा। इस व्रत में महिला, पुरुष व बच्चे सुबह से शाम तक उपवास रहकर शिव मंदिरों में पूजा की और शाम में विधि-विधान से व्रत संपन्न किया। माघ चतुर्दशी व्रत को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...