साहिबगंज, फरवरी 15 -- राजमहल ,प्रतिनिधि। छह दिवसीय राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के पांचवें दिन शुक्रवार को मेले में देरशाम तक लोगों की भीड़ देखी गई । खासकर महिला और बच्चों ने मेले में लगी दुकानों में जमकर खरीदारी की। विशेषकर महिलाएं पूजा सामग्री , बच्चों के खिलौने, स्टेशनरी सामान की खरीदारी में मशगुल दिखीं। मेले में खाने पीने की दुकान में भी भीड़ देखी गई। इसबार पश्चिम बंगाल, बिहार व राज्य के विभिन्न जिलों से आए मौत का कुआं,तारामाची,मिक्की माउस, ड्रैगन ट्रेन, टोरा- टोरा, मीना बाजार, नौका झूला तारा माझी और ड्रैगन आदि लोगों को खूब लुभा रहा है। फोटो 107, माघी मेले में खरीदारी करती महिलाएं। माघी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम राजमहल ,प्रतिनिधि। राजकीय माघी पूर्णिमा मेले में जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय रेलवे मैदान में शुक्रवार को पांचवें दिन...